#barabankinews #fireinbus #upnews
लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर बुधवार दोपहर प्रतापगंज के पास चलती बस में धुआं निकलता देख चालक उसे आननफानन वर्कशॉप लेकर पहुंच गया। अफरातफरी के बीच यात्री भगते हुए नीचे उतरे। गनीमत थी कि सब उतर चुके थे क्योंकि इसके बाद बस धू-धू कर जल उठी। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।